कल घरेलू मैदान पर क्रिकेट को अलविदा कहेंगे नेहरा, 19 साल का रहा साथ

वनडे सीरीज में कीवियों को 2-1 से धूल चटाने के बाद टीम इंडिया कल दिल्ली में शुरू हो रही 3 मैचों की टी-20 सीरीज में जीत के इरादे से उतरेगी. जहां वह दिग्गज तेज गेंदबाज आशीष नेहरा को बेहतर विदाई देकर न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 में पिछले 6 मैचों से चल रहे जीत के सूखे को खत्म करना चाहेंगे.कल घरेलू मैदान पर क्रिकेट को अलविदा कहेंगे नेहरा, 19 साल का रहा साथ

टीम इंडिया के दिग्गज तेज गेंदबाज आशीष नेहरा दिल्ली के फिरोजशाह कोटला स्टेडियम में खेले जाने वाली पहले टी-20 मैच में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह देंगे. नेहरा 19 साल पुराने अपने क्रिकेट के सफर को घरेलू मैदान पर परिवार के सामने खत्म कर देंगे. 38 वर्षीय इस तेज गेंदबाज ने अपना पहला इंटरनेशनल मैच साल 1999 में मोहम्मद अजहरुद्दीन की कप्तानी में खेला था.

आशीष नेहरा मोहम्मद अजहरुद्दीन से लेकर टीम इंडिया के वर्तमान कप्तान विराट कोहली की कप्तानी में खेल चुके हैं. इनके अलावा नेहरा ने धोनी, द्रविड़, गंभीर, गांगुली और सहवाग की कप्तानी में भी टीम इंडिया की ओर से खेल चुके हैं. बता दें कि आशीष नेहरा टीम इंडिया में इस समय सबसे उम्रदराज खिलाड़ी है और मौजूदा भारतीय कप्तान विराट कोहली से वह 10 साल बड़े है.

भारत की तरफ से नेहरा आखिरी बार इंग्लैंड के खिलाफ इस साल फरवरी में खेली गई टी-20 सीरीज में नजर आए थे. नेहरा ने अपना अंतिम टेस्ट मैच अप्रैल 2004 जबकि आखिरी वनडे वर्ल्ड कप 2011 में खेला था, लेकिन वह आईपीएल और अन्य टूर्नामेंटों में नियमित तौर पर खेलते रहे हैं और इस बीच छोटे प्रारूप में भारतीय टीम का हिस्सा भी बने रहे.

आशीष नेहरा जब अपने होम ग्राउंड में परिवार वालों और घरेलू दर्शकों के सामने आखिरी मैच खेलने के लिए उतरेंगे तो मैदान के अंदर और बाहर भावनाओं का मंजर होगा. यह देखना जरूर दिलचस्प होगा कि नेहरा को किस गेंदबाज की जगह प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जाता है.

 

विराट कोहली एंड कंपनी एक तीर से कई निशाने साधने की कोशिश करेगी. हर क्रिकेटर चाहता है कि उनका साथी जीत से विदाई ले तथा मौजूदा टीम भी नेहरा को यह सम्मान देने में कसर नहीं छोड़ेगी. अगर भारत जीत दर्ज करता है तो यह उसकी न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 में पहली जीत भी होगी.

भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ जो छह टी-20 मैच खेले हैं उनमें से पांच में उसे हार का सामना करना पड़ा जबकि एक मैच बेनतीजा रहा है. इनमें पिछले साल वर्ल्ड टी-20 का नागपुर में खेला गया मैच भी शामिल है जब भारतीय टीम 79 रन पर ढेर हो गई थी. न्यूजीलैंड एकमात्र ऐसी टीम है जिसके खिलाफ भारत अब तक टी-20 में जीत दर्ज नहीं कर पाया है. पूरी संभावना है कि इस सीरीज में यह सिलसिला टूटेगा.

नेहरा जहां अपने आखिरी मैच को यादगार बनाना चाहेंगे वहीं कप्तान कोहली भी अपने घरेलू मैदान पर पहली बड़ी पारी खेलने की कोशिश करेंगे. फिरोजशाह कोटला पर भारत अपना पहला टी-20 मैच भी खेलेगा जहां कोहली ने कुछ यादगार पारियां खेली हैं. शिखर धवन का भी यह घरेलू मैदान पर है जिसमें अब तक वह टेस्ट और वनडे में बड़ी पारी नहीं खेल पाए हैं.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com