‘मोदी गवर्नमेंट से डरी है सिद्धरमैया सरकार’
शाह ने कर्नाटक सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सिद्धरमैया सरकार मोदी सरकार से डरी हुई है और उसकी योजनाओं का लाभ पात्र लोगों तक पहुंचने नहीं दे रही है. उन्‍होंने कहा कि उत्‍तर प्रदेश में 90 दिन के भीतर गन्‍ना किसानों का पैसा चुक्‍ता कर दिया जाता है. इसके लिए एक कानून भी बना है. बीजेपी अध्‍यक्ष ने बीदर में आत्‍महत्‍या करने वाले तीन किसानों से मुलाकात भी की.

‘केंद्र की सरकार सिर्फ अमीरों के लिए’
कांग्रेस अध्‍यक्ष ने कहा कि केंद्र में सरकार सिर्फ अमीरों के लिए है. कर्नाटक में कांग्रेस समावेशी सरकार है. हमने किसानों के लिए काम किया है. पानी किसानों की लाइफलाइन है और हमारी सरकार ने कई वाटर प्रोजेक्‍ट्स शुरू किए हैं.