मॉनसून ने देश के कई राज्यों में दस्तक दे दी है। कर्नाटक में भी बीते दिन दोपहर से मूसलाधार बारिश देखने को मिल रही है। मौसम विभाग ने दक्षिण कन्नड़ जिले समेत कर्नाटक के तटीय इलाकों में भरी बारिश की चेतावनी जारी की है।
मेंगलुरु के कई निचले इलाकों में बड़े स्तर पर जलभराव देखने को मिल रहा है। सड़कें पानी से लबालब भरी हैं, जिससे इलाके में बड़े स्तर पर ट्रैफिक जाम लग गया है।
सड़कें बनीं तालाब
अधिकारियों के अनुसार, भारी बारिश के कारण कई इलाकों में बाढ़ की स्थिति बन गई है। कार स्ट्रीट, लोअल बेंडूर और कोट्टारा जैसे कई इलाकों में सड़क पर पानी भर गया है। जलभराव के कारण एक बस भी अचानक से खराब हो गई। ऐसे में यात्रियों ने धक्का देकर बस को किनारे लगाया।
कर्नाटक को बारिश से नहीं मिलेगी राहत
पडित रेलवे अंडरपास और कार स्ट्रीट के कई हिस्सों में बाढ़ के हालाक बनने से लोगों की आवाजाही भी प्रभावित हो रही है। कई निचले इलाकों में स्थिति यह है कि बारिश का पानी लोगों के घरों में घुसने लगा है। वहीं, कर्नाटक को अभी बारिश से राहत मिलने के कोई आसार नहीं हैं।
IMD ने जारी किया रेड अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार पिछले 3 दिन से IMD ने कई जिलों में बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार, कर्नाटक के कई इलाकों में घने बादल छाए रहने के साथ-साथ भारी बारिश की संभावना है। खासकर दक्षिण कन्नड़ जिले में IMD ने तेज बारिश की चेतावनी जारी की है। यह रेड अलर्ट 16 जून तक जारी रहेगा।
 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
 
		
 
 
						
 
						
 
						
 
						
 
						
