करुण नायर ने महाराजा टी20 ट्रॉफी 2024 में अपना जबरदस्त प्रदर्शन जारी रखा है। नायर ने मैसूर वॉरियर्स की तरफ से मैंगलोर ड्रेगंस के खिलाफ केवल 31 गेंदों में 64 रन की धुआंधार पारी खेली। मौजूदा टूर्नामेंट में करुण नायर ने चौथा अर्धशतक जमाया। नायर की पारी के दम पर मैसूर वॉरियर्स ने एम चिन्नास्वामी स्टेडियम पर खेले गए मुकाबले में ड्रेगंस को 6 विकेट से पटखनी दी।
करुण नायर का महाराजा टी20 ट्रॉफी 2024 में शानदार प्रदर्शन जारी है। मैसूर वॉरियर्स के कप्तान ने बुधवार को टूर्नामेंट में अपना चौथा अर्धशतक जमाया। उन्होंने बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में मैंगलोर ड्रेगंस के खिलाफ 64 रन की उम्दा पारी खेली।
बता दें कि टूर्नामेंट के 27वें मैच में मैसूर वॉरियर्स की टीम 179 रन के लक्ष्य का पीछा कर रही थी। मैसूर के ओपनर कार्तिक सीए (14) जल्दी डगआउट लौट गए। इसके बाद एसयू कार्तिक और कप्तान करुण नायर ने दूसरे विकेट के लिए केवल 57 गेंदों में 107 रन की शतकीय साझेदारी की।
नायर का मैच विजयी प्रदर्शन
कार्तिक ने 52 गेंदों में सात चौके और दो छक्के की मदद से 69 रन बनाए। वहीं, हुबली टाइगर्स के खिलाफ नाबाद 80 रन बनाने वाले करुण नायर ने एक बार फिर मैच विजयी पारी खेली। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने केवल 31 गेंदों में छह चौके और चार छक्के की मदद से 64 रन बनाए।
मैसूर वॉरियर्स ने मैंगलोर ड्रेगंस को आठ गेंदें शेष रहते हुए 6 विकेट से पटखनी दी। करुण नायर को उनकी शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। करुण नायर टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में दूसरे स्थान पर हैं। उन्होंने 10 पारियों में चार अर्धशतक और एक शतक की मदद से 490 रन बनाए।
वापसी का दरवाजा खटखटाया
पता हो कि करुण नायर ने मौजूदा टूर्नामेंट में जबरदस्त प्रदर्शन करके भारतीय टीम में वापसी का दरवाजा खटखटा दिया है। 32 साल के करुण नायर ने अब तक छह टेस्ट और दो वनडे खेले हैं। नायर ने छह टेस्ट में एक तिहरे शतक की मदद से 374 रन बनाए हैं। वहीं, दो वनडे मैचों में नायर ने 46 रन बनाए हैं। कर्नाटक के बल्लेबाज को उम्मीद होगी कि लगातार धांसू प्रदर्शन का इनाम उन्हें राष्ट्रीय टीम में वापसी करके मिले।