कई महिलाओ को मैक्सी ड्रेस पसंद होती है, मैक्सी ड्रेस हर मौसम के लिए बेस्ट होती है. महिलाएं शार्ट ड्रेस के बजाय मैक्सी ड्रेस पहनना पसंद करती है. मैक्सी ड्रेस बहुत ही सहज होती है.
कम हाइट वाली महिलाएं मैक्सी ड्रेस पहनना पसंद करती है, किन्तु कम हाइट के कारण लम्बी हाइट वाले कपड़े नहीं पहनती है. यदि आपके साथ भी यही समस्या है तो परेशान न हो बल्कि इन टिप्स को फॉलो करे. यदि आप सिंगल कलर मैक्सी ड्रेस कैरी करना पसंद करती है तो हमेशा सॉलिड कलर पहने. सॉलिड कलर से आपकी हाइट लम्बी दिखेगी. कोशिश करे कि ब्लॉक पैटर्न अवाइड करे, कलर ब्लॉक मैक्सी ड्रेस बॉडी को मिडिल से दो हिस्से में बाँट देगी जिसके कारण हाइट और कम दिखेगी.
अगर आपके हाथों में भी है ये चिह्न तो आप भी है सबसे भाग्यशाली हैं आप
कम हाइट की लड़कियों के लिए एम्पायर वेस्ट मैक्सी ड्रेस बेस्ट है. एम्पायर वेस्ट बस्ट एरिया के नीचे से फिटेड होती है, यह आपकी लोअर बॉडी को लम्बा दिखाने में मदद करती है. कम हाइट वाली लड़कियों को लूज मैक्सी ड्रेस नहीं पहनना चाहिए, इससे हाइट कम दिखने लगेगी.
यदि स्ट्राइप्स पहनना पसंद करती है तो वर्टिकल स्ट्राइप्स की मैक्सी ड्रेस कैरी करे. ये आपको लम्बा दिखाने में मदद करेगी.