Vivo जल्द ही होम मार्केट में अपनी Y सीरीज के नए स्मार्टफोन लॉन्च करने वाला है। रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी Vivo Y50 5G और Vivo Y50m 5G दो मॉडल मार्केट में उतार सकता है। यह जानकारी चाइना टेलीकॉम वेबसाइट के जरिए सामने आई है। इस लिस्टिंग में वीवो के अपकमिंग फोन के डिजाइन, चिपसेट, बैटरी, डिस्प्ले और कैमरा डिटेल्स की जानकारी सामने आई है। यहां हम आपको वीवो के अपकमिंग फोन के बारे में डिटेल में जानकारी दे रहे हैं।
Vivo Y50 5G और Y50m 5G की खूबियां
Vivo Y50 5G और Vivo Y50m 5G स्मार्टफोन चाइना टेलीकॉम वेबसाइट में मॉडल नंबर V2443A और V2443BA के साथ स्पॉट किए गए हैं। इस वेबसाइट में लिस्टिंग के दौरान अपकमिंग हेंडसेट के डिजाइन के बारे में भी जानकारी मिलती है। इस फोन के बैक पैनल में रेक्टेंगुलर रियर कैमरा मॉड्यूल और राउंडेट एज कॉर्नर दिए गए हैं। इसमें दो कैमरा स्लॉट और ऑरा लाइट यूनिट दिया गया है।
Vivo Y50 5G और Vivo Y50m 5G दोनों ही स्मार्टफोन में फ्लैट डिस्प्ले पैनल के साथ स्लिम बैजल मिलते हैं। इसके साथ ही फोन में सेल्फी कैमरा के लिए वाटर ड्रॉप स्टायल नॉच दिया जाएगा। इस फोन के दाएं पैनल में वॉल्यूम और पावर बटन दिए जाएंगे।
Vivo Y50 5G और Vivo Y50m 5G दोनों ही फोन में कंपनी MediaTek Dimensity 6300 चिपसेट, 6,000mAh की बैटरी और 6.74-इंच की HD+ डिस्प्ले देगी। यह फोन एंड्रॉयड 15 पर आधारित वीवो के कस्टम यूजर इंटरफेस पर रन करेगा। वीवो के इस फोन में 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
कनेक्टिविटी की बात करें तो Vivo Y50 5G और Y50m 5G दोनों ही फोन डुअल SIM, Wi-Fi, 3.5mm जैक और USB Type-C कनेक्टिविटी के साथ लॉन्च होंगे।
Vivo Y50 5G और Y50m 5G दोनों ही स्मार्टफोन तीन कलर ऑप्शन – Azure, Diamond Black और Platinum में लॉन्च होगा। दोनों फोन को 4GB रैम + 128GB स्टोरेज, 6GB रैम + 128GB स्टोरेज, 8GB रैम + 256GB स्टोरेज, और 12GB रैम + 256GB स्टोरेज के वेरिएंट्स में बिक्री के लिए लाया जाएगा।