यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने भी कमल रानी वरुण के निधन पर दुख जाहिर किया है. केशव प्रसाद मौर्य ने ट्वीट किया, उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री श्रीमती कमल रानी वरुण जी के निधन का अत्यंत दुखद समाचार प्राप्त हुआ.
उनका निधन समाज व पार्टी के लिए एक अपूरणीय क्षति है. ईश्वर से उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करता हूं. ईश्वर उनके परिवार को संबल प्रदान करे.
यूपी सरकार में टेक्निकल एजुकेशन मंत्री कमल रानी वरुण कोरोना वायरस से संक्रमित थीं और लखनऊ के पीजीआई में उनका इलाज चल रहा था जहां उनका निधन हो गया.
वह 18 जुलाई को कोरोना से संक्रमित पाई गई थीं. कमल रानी वरुण को इलाज के लिए लखनऊ पीजीआई में दाखिल कराया गया था.