नई दिल्ली: कहते हैं ना कि भगवान जिसे भी देता है, छप्पर फाड़ कर देता है। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। दरअसल, कुछ लड़कों में एक कबाड़ में एक पुरानी एटीएम मशीन खरीदी, जिससे रातों रात उनकी किस्मत चमक उठी। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर देखा जा रहा है।
दरअसल, कुछ लड़कों ने मिलकर कबाड़ में एक पुरानी ATM मशीन खरीदी थी, जिसकी चाबी भी उनके पास नहीं थी। तो उन्होंने औजारों की मदद से ATM मशीन के नट-बोल्ट खोले, जिसके बाद अंदर का नज़ारा देखकर उनकी आँखें फटी की फटी रह गई। ATM मशीन के अंदर 2000 डॉलर के नोट मौजूद थे, जो भारतीय मुद्रा के अनुसार लगभग डेढ़ लाख रुपए होते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, लड़कों ने यह एटीएम मशीन 300 डॉलर में खरीदी थी।
टिकटोक वायरल हो रहे वीडियो में साफ़ देखा जा सकता है, लड़के हथोड़ी, ड्रिल और दूसरे औज़ारों से एटीएम मशीन को खोलने की कोशिश कर रहे हैं। काफी जद्दोजहद के बाद वे मशीन खोल पाते हैं और मशीन के खुलते ही उनकी किस्मत भी खुल जाती है और वे मालामाल हो जाते हैं।