कन्नौज हादसे में लोगो की जान बच सकती थी: अखिलेश यादव

उत्तर प्रदेश के कन्नौज में बस हादसे में मारे गए लोगों को लेकर राजनीति तेज हो गई है. राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने योगी आदित्यनाथ की सरकार पर बड़ा हमला बोला है. योगी आदित्यनाथ पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि मेरे राज्य में बना फायर स्टेशन अगर बंद नहीं होता तो मुसाफिरों की जान बचाई जा सकती थी. इस बस हादसे में 20 लोगों की मौत हो गई है.

अखिलेश यादव ने कहा, ”कन्नौज के अग्निकांड में मारे गये लोगों के प्रति श्रद्धांजलि व परिजनों के प्रति हार्दिक संवेदना. लोगों की जान बच भी सकती थी, अगर बीजेपी सरकार संकीर्ण राजनीतिक सोच की वजह से एसपी काल में बने फायर स्टेशन को बंद नहीं करवाती, जो घटना स्थल से केवल 10 मिनट की दूरी पर बना था. दुखद!”

घटना कन्नौज जिले के छिबरामऊ थाना क्षेत्र में सिरोही गांव के नजदीक घटी. यहां एक निजी स्लीपर बस और ट्रक की टक्कर के बाद भीषण आग लग गई. आग पर काबू पाने के लिए दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची थी. आग पर काबू पा लिया गया है.

कन्नौज के जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार ने बताया कि बस मे करीब 43 लोग सवार थे. इस हादसे में 21 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया है. कई लोग अभी लपाता है उन्हें ढूंढा जा रहा है. पूरा आंकड़ा मिलने के बाद ही सही स्थिति बताया जाएगा.

कन्नौज के पुलिस अधीक्षक (एसपी) अमरेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि दुर्घटना में 20 लोगों के मारे जाने की आशंका है जबकि 21 लोगों को गंभीर घायल अवस्था में अस्पताल पहुंचाया गया है. इनमें जलती हुई बस से जान बचाने के लिए कूदे करीब 10 से 12 लोग भी शामिल हैं.

उन्होंने कहा कि मृतकों की संख्या के बारे में अभी सटीक जानकारी नहीं है. पुलिस ने बताया कि बस में करीब 45 यात्री सवार थे, बस फर्रुखाबाद से जयपुर जा रही थी.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये की और घायलों को पचास पचास हजार रुपये की आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया. उन्होंने कहा कि यह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण घटना है. उन्होंने पीड़ित परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त कीं.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com