कनोठ गांव में 24 वर्ष बाद आयोजित हुई पांडव लीला
कनोठ गांव में 24 वर्ष बाद आयोजित हुई पांडव लीला

कनोठ गांव में 24 वर्ष बाद आयोजित हुई पांडव लीला

कर्णप्रयाग: तहसील कर्णप्रयाग के कनोठ गांव में 24 वर्ष बाद आयोजित पांडव लीला व राजश्री यज्ञ को देखने समीपस्थ गांव के ग्रामीणों की भीड़ जुट रही है। नौटी, नैणी, चमोला, सेनू, पुडियाणी, सिमल्ट से प्रतिदिन कनोठ पहुंच रहे ग्रामीणों में सबसे अधिक संख्या युवा वर्ग की है।कनोठ गांव में 24 वर्ष बाद आयोजित हुई पांडव लीला

आयोजन के पांचवें दिन पांडवों ने ग्राम भ्रमण कर ध्याणियों को आर्शीवाद दिया। इस दौरान गांव में सामुहिक भोज का आयोजन भी किया जा रहा है। शावंला वृक्ष पूजन के साथ पांडवों का आह्वान किया जाएगा। नगर पालिका गौचर के भट्टनगर वार्ड में पांडव नृत्य देखने के लिए लोगों में उत्साह बना है, दूर-दूर गांवों से ग्रामीण पंडवाणी गायन व नृत्य के माध्यम से महाभारतकालीन पांडव वर्णन सुनकर पांडव नृत्य देख रहे हैं।

आयोजन के दसवें दिन पालिका प्रतिनिधियों सहित नगरवासियों ने भट्ट नगर पहुंच कर पांडवों से आर्शीवाद प्राप्त किया। इस धार्मिक अनुष्ठान में कृष्ण राधाबल्लभ थपलियाल, अर्जुन की भूमिका में अर्जुन खत्री, युधिष्ठर धीरेन्द्र नेगी, नकुल सुभम, सहदेव राकेश नेगी, द्रोपदी भीम सिंह पश्वा के रूप में अवतरित होकर पांडवाणी नृत्य के माध्यम से अपनी प्रस्तुति दे रहे हैं। विकासखंड गैरसैंण के अंतर्गत धारगढ़ गांव में पिछले 17 दिनों से पांडव लीला का मंचन जारी है। कडकड़ाती ठंड केबाबजूद ग्रामीण पांडव नृत्य का आनंद लेने पहुंच रहे हैं। 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com