कई मोस्‍ट वांटेड आतंकवादी पाकिस्‍तान में शरण लिए हुए विदेश मंत्री एस जयशंकर

भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने लंदन में कहा कि इस्‍लामाबाद और नई दिल्‍ली में बेहतर संबंधों के लिए जरूरी है कि पाकिस्‍तान मोस्‍ट वांटेड आतंकियों को भारत को सौंप दे। उन्‍होंने कहा कि कई मोस्‍ट वांटेड आतंकवादी पाकिस्‍तान में शरण लिए हुए हैं। उन्‍होंने कहा कि पाकिस्‍तान खुले तोर पर भारत के खिलाफ आतंकवादा को बढ़ावा देता है।

यहां फ्रांस के एक दैनिक अखबार ‘ला मांडे’ को दिए अपने एक साक्षात्‍कार में उन्‍होंने माना भारत-पाकिस्‍तान के संबंध मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं। उन्‍होंने कहा कि पाकिस्‍तान अपने यहां आतंकवादियों की फैक्‍ट्री खोल रखा है। उन्‍होंने कहा कि पाकिस्‍तान खुद इस बात को कबूल करता है। भारतीय विदेश मंत्री ने कहा कि आखिर कौन सा देश अपने पड़ोसी के साथ वार्ता करने को तैयार होगा,जो उसके खिलाफ आतंकवाद की साजिश रचता हो। आतंकियों की पूरी खेप भेजता हो।

उन्‍होंने आतंकवादियों का नाम लिए बगैर कहा कि आतंकवादी गतिविधियों के लिए वांछित भारतीय अपराधी पाकिस्‍तान में रह रहे हैं। हम पाकस्तिान से उन्‍हें लगातार सौंपने का आग्रह कर रहे हैं। उनका इशारा दाऊद इब्राहिम, हाफ‍िज सईद और मौलाना मसूद अजहर जैसे आतंकवादियों से था। कश्‍मीर के बारे में पूछे जाने पर उन्‍होंने कहा कि अगस्‍त महीने में कट्टपंथियों एवे अलगाववादी तत्‍वों की हिंसक कार्रवाई को रोकने के लिए कुछ कदम उठाए गए हैं। विदेश मंत्री ने कहा कि हालांकि अब कश्‍मीर में स्थिति सामान्‍य है। बता दें कि अगस्‍त में भारत ने जम्‍मू कश्‍मीर को विशेष राज्‍य का दर्जा देने वाले अनुच्‍छेद 370 को रद कर दिया था।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com