फोर्ड ने भारत में अपनी बिल्कुल नई क्रॉस-हैचबैक फ्रीस्टाइल लॉन्च कर दी है. भारत में इस कार का मुकाबला मारुति सुज़ुकी इग्निस, टोयोटा इटिऑस क्रॉस, फीएट अवेंचुरा, हुंडई i20 ऐक्टिव और ऐसी ही और भी कारों से माना जा रहा है.
यह गाड़ी पेट्रोल और डीजल इंजन में उपलब्ध होगी इसके पेट्रोल और डीजल में 4-4 वेरिएंट मिलेंगे. भारत में मौजूदा 5 कारों से होगा इस कार का आमना-सामना फ्री-स्टाइल के पेट्रोल मॉडल की कीमत 5.09 लाख रुपये से लेकर 6.94 लाख रुपये के बीच है जबकि इसकी डीजल मॉडल की कीमत 6.09 लाख रुपये से लेकर 7.89 लाख रुपये के बीच है. इसमें 6 एयरबैग, एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (एबीएस), इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक फोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (ईबीडी), दिया गया है.
फोर्ड फ्रीस्टाइल में पेट्रोल और डीज़ल दोनों इंजनों का विकल्प मिलेगा फोर्ड इंडिया ने नई फ्रीस्टाइल में बिल्कुल नया पेट्रोल इंजन लगाया है. कंपनी ने कार में ड्रैगन फैमिली का 1.2-लीटर 3-सिलेंडर इंजन दिया है. जो 96 पीएस की पावर और 120 एनएम का टॉर्क जनरेट करेगा. डीज़ल वेरिएंट में एस्पायर और ईकोस्पोर्ट वाला 1.5 लीटर इंजन मिलेगा, जो 100 पीएस की पावर और 215 एनएम का टॉर्क देगा. इसके अलावा कार में 6.5 इंच टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम भी लगाया गया है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal