फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत केस को लेकर लगातार बयानबाजी हो रही है. अभिनेत्री कंगना रनौत इस मामले में काफी मुखर हैं. अब कंगना और शिवसेना नेता संजय राउत के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है.

मुंबई पुलिस को लेकर दिए बयान के बाद शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि अगर उन्हें मुंबई में डर लगता है तो वापस नहीं आना चाहिए. जिसपर अब कंगना की ओर से जवाब आया है.
कंगना रनौत की ओर से ट्वीट कर लिखा गया कि शिवसेना नेता संजय राउत ने मुझे खुली धमकी दी है और कहा है कि मैं मुंबई वापस ना आऊं. पहले मुंबई की सड़कों में आजादी के नारे लगे और अब खुली धमकी मिल रही है. ये मुंबई पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर की तरह क्यों लग रहा है?
आपको बता दें कि कंगना रनौत की ओर से बीते दिनों मुंबई पुलिस के कमिश्नर और मुंबई पुलिस के कामकाज पर सवाल खड़े किए गए थे. साथ ही आरोप लगाया गया था कि CP मुंबई पुलिस ने कुछ ऐसे ट्वीट को लाइक किया है, जिनमें कंगना के बारे में गलत बयान दिए गए हैं. इसपर कंगना की मुंबई पुलिस के साथ ट्विटर पर बहस भी हुई.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal