स्टीवन स्मिथ के साथ कंगारू टीम के भारत पहुंचते ही भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया सीरीज को लेकर खिलाड़ियों और दर्शकों का उत्साह बढ़ गया है। दुनियाभर के क्रिकेट फैन क्रिकेट जगत की दो सर्वश्रेष्ठ टीमों को एक दूसरे के खिलाफ मुकाबला करते देखने का इंतजार कर रहे हैं। हाल ही में श्रीलंका फतेह कर लौटे मौजूदा भारतीय कप्तान विराट कोहली के लिए ये एक बड़ी चुनौती होने वाली है।
भारत दौरे पर बुरी तरह टेस्ट सीरीज हारने वाली ऑस्ट्रेलिया टीम वनडे सीरीज में बदला लेने के लिए तैयार है। सीरीज में जीत दर्ज करने के साथ एक और चुनौती है जिसे कोहली पूरा करना चाहेंगे। आपको जानकर थोड़ी हैरानी जरूर होगी अगर हम कहें कि एक खिलाड़ी को छोड़कर आज तक कोई भी भारतीय कप्तान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे मैच में शतक नहीं लगा पाया है।
ये भी पढ़े: बड़ी खबर: बेटे ने मां की चाकू से गोदकर कर दी हत्या, बाद में पागल होकर करने लगा ऐसी अजीबों- गरीब हरकतें
धोनी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में शतक लगाने वाले अकेले भारतीय कप्तान हैं। जहां एक तरफ कोई भी भारतीय कप्तान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में शतक नहीं लगा पाया है, वहीं दूसरी ओर धोनी ने कंगारू टीम के खिलाफ दो वनडे शतक जड़े हैं। धोनी ने बतौर कप्तान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कुल 40 वनडे मैच खेले हैं। जिनमें दो शतकों की मदद से धोनी ने कुल 1,204 रन बनाए हैं, जो कि किसी भी भारतीय कप्तान द्वारा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बनाए सबसे ज्यादा रन हैं। कैप्टन कूल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला शतक साल 2009 में नागपुर में खेले गए दूसरे वनडे मैच में लगाया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 97 पर तीन विकेट खो दिए थे। जिसके बाद धोनी ने गौतम गंभीर के साथ पारी को संभाला। धोनी 115.88 की स्ट्राइक रेट से 107 गेंदो पर 124 रन जड़े। भारत ने ये मैच 99 रनों से जीत लिया था।
बतौर कप्तान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरा शतक लगाने में माही को चार साल लग गए। धोनी ने 19 अक्टूबर 2013 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के चौथे मैच में दूसरा शतक जड़ा। 76 रन पर भारत के चार विकेट गिरने के बाद धोनी बल्लेबाजी करने आए और अकेले एक छोर से पारी को संभाला।
ये भी पढ़े: बड़ी खबर: मायावती के ड्रीम प्रोजेक्ट कांशीराम इको गार्डन से गायब हुईं बेशकीमती मूर्तियां
धोनी ने 121 गेंदो पर नाबाद 139 रन जड़ दिए। हालांकि टीम इंडिया ये मैच 4 विकेट से हार गई थी। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ धोनी का रिकॉर्ड अच्छा है, उम्मीद है कि इस सीरीज में भी वह कुछ बेहतरीन पारियां खेलेंगे। हालांकि दर्शकों का ध्यान विराट कोहली पर ज्यादा रहेगा, देखना होगा कि वह धोनी का ये रिकॉर्ड तोड़ पाते हैं या नहीं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal