ऑस्ट्रेलिया में सोमवार को एक स्थानीय युवती पर भारतीय छात्र मौलिन राठौड़ की हत्या के आरोप तय कर दिए गए। 18 साल की जेमी ली डॉलहेगु ने पिछले सोमवार को सनबरी स्थित अपने घर में राठौड़ पर जानलेवा हमला किया था। गंभीर चोटों के कारण 25 वर्षीय राठौड़ की अस्पताल में मौत हो गई थी।
पुलिस ने जेमी को पिछले हफ्ते ही गिरफ्तार कर लिया था। दोनों एक डेटिंग एप के जरिये संपर्क में आए थे। राठौड़ चार साल पहले छात्र वीजा पर अकाउंटेंसी की पढ़ाई करने ऑस्ट्रेलिया आए थे। जेमी पर हत्या के अलावा, हत्या का प्रयास और गंभीर चोटें पहुंचाने के इरादे से हमला करने के आरोप भी तय किए गए हैं।
जेमी को 19 नवंबर को दोबारा कोर्ट में पेश किया जाएगा। इस घटना के बाद से भारतीय दूतावास राठौड़ के भारत में रह रहे परिजनों, रिश्तेदारों और दोस्तों के साथ ऑस्ट्रेलियाई प्रशासन के लगातार संपर्क में है। दूतावास के अनुसार, “शव से संबंधित सभी कानूनी प्रक्रियाएं पूरी होने में थोड़ा समय लग सकता है। इसके बाद ही छात्र का शव भारत भेजा जाएगा।”