मेलबर्न : मेलबर्न में चल रहे ऑस्ट्रेलियन ओपन का महिला एकल खिताब डेनमार्क की कैरोलिन वोज्नियाकी ने शनिवार को अपने नाम कर लिया. शनिवार को महिला एकल के हुए फ़ाइनल मुकाबले में डेनमार्क की कैरोलिन वोज्नियाकी ने रोमानिया की सिमोना हालेप को शिकस्त देकर खिताब पर अपना कब्ज़ा जमा लिया.
गौरतलब है कि वोज्नियाकी का यह पहला ग्रैंड स्लैम खिताब है. इस टूर्नामेंट की दूसरी सीड और पूर्व वर्ल्ड नम्बर-1 वोज्नियाकी ने रोमानिया की सिमोना हालेप के अपने पहले मेजर खिताब का सपना चकनाचूर कर दिया. वोज्नियाकी ने 7-6 (2), 3-6, 6-4 से हालेप को मात दी. वोज्नियाकी ने पहला सेट कड़ी मशक्कत के बाद टाईब्रेकर में जीता. दूसरे सेट में हालेप ने गजब का खेल दिखाया.
खिताब अपने नाम करने से वोज्नियाकी बेहद खुश नज़र आई और खिताब जीतने के बाद उन्होंने अपने ट्वीटर हैंडल से एक पोस्ट की. पोस्ट में अपनी जीत की ख़ुशी जाहिर करते हुए उन्होंने लिखा – “मैंने कई सालों तक इस पल का सपना देखा था. आज मेरा सपना सच हुआ. मैं सिहर रही हूं. मैं पागल हो रही हूं.” महिला एकल खिताब का फाइनल मैच शनिवार को हुआ जिसमे वोज्नियाकी ने खिताब अपने नाम किया.