लॉस एंजेलिस: ऑस्कर अवॉर्ड्स 2017 में ‘मूनलाइट’ को बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड मिला। फिल्म ने इस कैटेगरी में ‘ला ला लैंड’ को पीछे छोड़ा। मगर इस दौरान प्रेजेंटर से एक बड़ी चूक हुई। दरअसल हुआ यह कि वारेन बिट्टी ने ‘बेस्ट फिल्म’ के लिए गलती से म्यूजिकल फिल्म ‘ला ला लैंड’ का नाम ले लिया। बाद में बिट्टी ने कहा कि उन्हें गलत लिफाफा दे दिया गया था। बाद में यह पुरस्कार ‘मूनलाइट’ को दे दिया गया।
ब्रेड को पसंद नहीं आयी एंजेलिना की बात
इस बार भारतीय मूल के एक्टर देव पटेल को निराशा हाथ लगी। पटेल को बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर (मेल) कैटेगरी में नॉमिनेशन मिला था। मगर बाजी मुस्लिम एक्टर माहेर्शला अली ने मारी। ऑस्कर में एक बार फिर प्रियंका चोपड़ा आकर्षण का केंद्र रही। फिल्म ‘ला ला लैंड’ के लिए एक्ट्रेस एमा स्टोन को बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड दिया गया।
ब्रैड हमेशा एंजेलिना के लिए एक फेमिली की तरह रहेंगे
बेस्ट फिल्म – ‘मूनलाइट’
बेस्ट एक्ट्रेस – एमा स्टोन ‘ला ला लैंड’
बेस्ट एक्टर – कैजी अफलेक ‘मैनचेस्टर बाय द सी’
बेस्ट एक्टर इन सपोर्टिंग रोल – माहेर्शला अली
बेस्ट डाक्यूमेंट्री फीचर – ओ.जे. मेड इन अमेरिका
बेस्ट साउंड एडिटिंग – अराइवल
बेस्ट साउंड मिक्सिंग – हेकसॉ रिज
बेस्ट एक्ट्रेस इन सपोर्टिंग रोल – वियोला डेविस (फेंसेस)
फॉरेन लैंग्वेज कैटेगरी – ‘द सेल्समैन’
बेस्ट एनिमेटेड शॉर्ट फिल्म – ‘पायपर’
बेस्ट विजुअल इफेक्ट – ‘जंगल बुक’
बेस्ट सिनेमाटोग्राफी – ‘ला ला लैंड’
बेस्ट एनिमेटेड फिल्म – ‘जूटोपिया’
बेस्ट एक्शन शॉर्ट फिल्म – ‘सिंग’
बेस्ट डाक्यूमेंट्रीज शॉर्ट सब्जेक्ट – ‘द व्हाइट हेलमेट’
बेस्ट मेकअप एंड हेअरस्टाइलिंग – सोसाइड स्क्वेड
बेस्ट कास्ट्यूम डिजाइन – फेंटास्टिक बीस्ट एंड व्हेयर टू फाइंड देम