एक ताजा ऑनलाइन स्कैम में मुंबई के एक महिला डॉक्टर को एक लाख रुपये का नुकसान हुआ है। रिपोर्ट के मुताबिक डॉक्टर ने ऑनलाइन लिपिस्टिक ऑर्डर किया था जिसकी कीमत 300 रुपये थी। ऑर्डर के बाद महिला डॉक्टर के मोबाइल पर डिलीवरी का एक मैसेज आया, लेकिन उनकी लिपिस्टिक कभी डिलीवर नहीं हुई।
मैसेज में कहा गया था कि आपके ऑर्डर के संबंध में कस्टमर केयर एक्जिक्यूटिव बात करना चाहते हैं। थोड़ी देर में कॉल आएगा। कॉल पर महिला से कहा गया कि उनकी डिलीवरी होल्ड पर चला गया है और प्रोसेस करने के लिए 2 रुपये की पेमेंट करनी होगी।
पेमेंट के लिए महिला डॉक्टर के फोन पर एक वेब लिंक आया जिसमें बैंक अकाउंट की जानकारी मांगी गई थी। महिला ने भरोसा करते हुए लिंक पर क्लिक करके बैंक डीटेल की जानकारी दे दी। इसके बाद महिला के फोन में एक एप इंस्टॉल करवाया गया और 2 रुपये के चक्कर में महिला के खाते से दो बार में 95,000 रुपये और 5,000 रुपये निकाल लिए गए।
इस तरह के स्कैम से कैसे बचें
- किसी के कहने पर 1 रुपये का भी पेमेंट ना करें।
- किसी भी वेब लिंक पर क्लिक करके अपने बैंक की जानकारी ना दें।
- अपने फोन में अनजान एप को डाउनलोड ना करें।
- यदि कोई घटना होती है तो तुरंत पुलिस में इसकी शिकायत करें।