आजकल कंज्यूमर को बेवकूफ बनाने का नया ट्रेंड चला हुआ है. मार्केट का इतना बुरा हाल है कि नकली सामानों की भरमार लगी पड़ी है. लोगों को असली ब्रांड के नाम पर चूना लगाया जा रहा है. असली ब्रांड जैसे दिखने वाले सामान को सस्ते दामों पर बेचा जा रहा है. इसलिए नकली और असली ब्रांड्स की पहचान होना बहुत जरूरी है. तो आज हम आपको ब्रांडेड चीज़ें असली और नकली चीज़ों के बीच का फर्क बताने जा रहे हैं –
ब्रांडेड कपड़े फिटिंग के मामले में एक दम परफेक्ट होते हैं. जिस नंबर का साइज़ उन पर लिखा होता है वो असल में उसी साईज़ के होते हैं ना कि नकली ब्रांड्स की तरह. इस बात को जानने के लिए आपको बस उन्हें एक बार ट्राय करने की देर है जिससे आपको समझ आ जाएगा कि यह असली ब्रांड का कपड़ा है या नकली.