फेस्टिवल्स या वेडिंग फंक्शन पर महिलाएं ट्रेडीशनल कपड़ों को ज्यादा अहमियत देती है जो परफेक्ट आउटफिट भी है। मगर ट्रेडीशनल वियर के साथ हाथों में पकड़ा हैवी वर्क क्लच पर्सनेलिटी बढ़ाने का काम करता है।
क्लच एक तो हाथों में काफी खूबसूरत लगता है, दूसरा इसमें जरूरत की चीजें जैसे फोन, पैसे या फिर लिपस्टिक अन्य आदि भी इसमें आसानी से आ जाते है। अगर आप भी क्लचेज की शौकीन है
तो अपने वॉर्डरोब में डिफरैंट स्टाइल क्लच शामिल करें जो आपकी हर आउटफिट के साथ मैच कर जाए। आज हम आपको डिफरैंट स्टाइल क्लच दिखाएंगे जिन्हें ब्राइड्स से लेकर हर महिला कैरी कर सकती हैं।