ऐतिहासिक फैसला: दसवीं पास करने पर आगे की पढ़ाई का खर्चा देगी योगी सरकार

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के युवा मुख्यमंत्री ने युवाओं का दिल जीतने के लिए ऐतिहासिक ऐलान किया है। अब पैसों की कमी के कारण किसी बच्चे की पढ़ाई नहीं रुकेगी।उत्तर प्रदेश सरकार

उत्तर प्रदेश सरकार कक्षा 9 से लेकर कक्षा 12 तक के विद्यार्थियों को मुफ्त किताबें और यूनिफार्म उपलब्ध कराने की योजना पर विचार कर रही है। इस सम्बन्ध में प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेजा गया है। बताया जा रहा है कि योजना के तहत विद्यार्थियों को उनके खाते में 25000 रूपये एकमुश्त दिए जाने का प्रस्ताव है। जरुरतमंदों को ये पैसा दसवीं पास करने के बाद या उससे पहले भी दिया जा सकता है। इस प्रस्ताव को फ़िलहाल शासन स्तर से हरी झंडी मिलने का इन्तजार किया जा रहा है।आईपीएस,आईएएस के थोक बंद तबादले

सीएम योगी आदित्यनाथ ने लिया है फैसला :

उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली सरकार ने विद्यार्थियों के लिए अपनी तरह की एक अनूठी योजना लागू करने की तैयारी शुरू की है।

इस योजना के तहत विद्यार्थियों को यूनिफार्म, किताबें और जूते खरीदने के लिए सरकार एकमुश्त मदद मुहैया कराएगी। पिछले दिनों विभागों से उनके कामकाज की जानकारी लेने के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यह फैसला किया है।आईपीएस,आईएएस के थोक बंद तबादले

अपने तरह की नई पहल :

उत्तर प्रदेश में यूपी बोर्ड के सरकारी और सहायता प्राप्त स्कूलों में लगभग 40 लाख विद्यार्थी हैं। सरकारी इंटर कालेजों में पांच लाख विद्यार्थी हैं। सरकार इस तैयारी में है कि योजना का लाभ सीधे विद्यार्थियों को मिले और बीच में किसी तरह के हस्तक्षेप की गुंजाईश न रहे। परिषदीय विद्यालयों में यूनिफार्म और किताबें बेसिक शिक्षा विभाग खुद खरीद कर देता है। माध्यमिक स्तर पर योगी सरकार यह नई पहल करने जा रही है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com