एलबीएस के छात्र सिंह द्वार को बंद कर धरने पर बीएचयू: यूपी

बीएचयू कैंपस में एलबीएस और बिरला हॉस्टल के छात्रों के बीच मारपीट, पत्थरबाजी के गरमाया माहौल शुक्रवार को भी शांत नहीं हुआ है। देर रात तक एलबीएस के छात्र सिंह द्वार को बंद कर धरना देते रहे और सुबह भी छात्रों का धरना जारी रहा। इस दौरान बीएचयू के वर्तमान और पूर्व छात्रों ने कालेज से निकाले गए छात्रों के समर्थन में कुलपति पर मनमाना फैसला करने का आरोप लगाते हुए बड़ी संख्या में छात्रावास परिसर में इकट्ठा होकर रैली निकाली। छात्रों की मांग है कि निकाले गए छात्रों की फिर से बहाली की जाए और उन पर की गई सभी कार्रवाई को स्थगित किया जाए।

हालांकि बीएचयू प्रशासन भी छात्रों से बातचीत कर धरना प्रदर्शन खत्म कराने की कोशिश कर रहा है, मगर पुलिस द्वार हास्टल में घुसकर पीटे जाने के बाद से ही छात्र आक्रोशित हैं और जिम्मेदारों पर कार्रवाई को लेकर अडिग हैं। विवाद को देखते हुए भारी सुरक्षा बल को तैनात किया गया है।

दरअसल, गुरुवार को सुबह साढ़े 11 बजे एलबीएस और बिरला हास्टल के छात्रों में मारपीट और पत्थरबाजी के बाद से माहौल गरमा गया है। इस दौरान करीब आधे घंटे दोनों तरफ से जहां पत्थरबाजी होती रही, वहीं एलबीएस हॉस्टल से पेट्रोल बम भी चले थे।

इसके बाद एलबीएस हॉस्टल में घुसकर पुलिस ने कमरों की तलाशी ली तो 15 बाहरी छात्र मिले। छात्रों का आरोप है कि पुलिस ने कमरे में घुसकर पिटाई की है। उधर पुलिस को हॉस्टल की छत पर एक तमंचा भी मिला। कुछ दिन पहले दोनों हॉस्टलों के छात्रों के बीच मैत्री भवन चौराहे पर मारपीट को मुख्य वजह बताई जा रही है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com