एलन मस्क के DOGE कमीशन को मिली अमेरिकी ट्रेजरी तक पहुंच

टेस्ला के सीईओ एलन मस्क की तरफ से संचालित सरकारी दक्षता विभाग (DOGE) को सामाजिक सुरक्षा और मेडिकेयर ग्राहक भुगतान प्रणालियों सहित संवेदनशील वित्तीय डेटा तक पहुंच मिल गई है।संघीय कर्मचारियों को बर्खास्त करने, कार्यक्रमों में कटौती करने और संघीय नियमों में कटौती करने के तरीके खोजने के लिए नियुक्त ट्रंप प्रशासन टास्क फोर्स, DOGE के कदम का मतलब है कि अन्य चीजों के अलावा महत्वपूर्ण करदाता डेटा तक पहुंचने के लिए इसमें व्यापक छूट हो सकती है।
सबसे पहले समूह की विशाल संघीय भुगतान प्रणाली तक पहुंच की खबर दी। एसोसिएटेड प्रेस से बात करने वाले दो लोगों ने नाम न छापने की शर्त पर बात की क्योंकि वे सार्वजनिक रूप से बोलने के लिए अधिकृत नहीं थे।

ट्रंप के ट्रेजरी सचिव को भेजा पत्र
सीनेट वित्त समिति में सर्वोच्च रैंकिंग वाले डेमोक्रेट, ओरेगॉन के रॉन विडेन ने शुक्रवार को ट्रंप के ट्रेजरी सचिव स्कॉट बेसेंट को एक पत्र भेजकर चिंता व्यक्त की कि ‘मस्क से जुड़े अधिकारियों ने अवैध रूप से किसी भी संख्या में भुगतान रोकने के लिए इन भुगतान प्रणालियों तक पहुंचने का इरादा किया होगा।
अब मस्क के नेतृत्व वाले सरकारी दक्षता विभाग को संवेदनशील करदाता डेटा तक व्यापक छूट मिल गई है।
इसे लेकर सीनेट की वित्तीय समिति के प्रमुख डेमोक्रेट सांसद रॉन विडेन ने इस पर गहरी चिंता जताई है और उन्होंने इस मुद्दे पर वित्त सचिव स्कॉट बेसेंट को पत्र भी लिखा है।

‘अर्थव्यवस्था को गंभीर नुकसान का खतरा’
वाइडेन ने कहा,
‘स्पष्ट रूप से कहें तो, ये भुगतान प्रणालियां विफल नहीं हो सकती हैं, और इनमें किसी भी राजनीतिक रूप से प्रेरित हस्तक्षेप से हमारे देश और अर्थव्यवस्था को गंभीर नुकसान होने का खतरा है।’

यह खबर ऐसे समय आई है, जब वित्त विभाग के कार्यवाहक उप-सचिव डेविड लेब्रिक ने 30 साल की सेवा के बाद हाल ही में अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। शुक्रवार को ट्रेजरी कर्मचारियों को भेजे गए पत्र में लेब्रिक ने कहा, ‘वित्तीय सेवा सरकार में कुछ सबसे महत्वपूर्ण काम करती है।

प्रमुख अधिकारी का इस्तीफा
लेब्रिक ने आगे कहा, हमारा काम अधिकांश लोगों के लिए अज्ञात हो सकता है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि यह असाधारण रूप से महत्वपूर्ण नहीं है। मैं देश के कुछ सबसे बेहतरीन और सबसे प्रतिभाशाली संचालन कर्मचारियों के साथ काम करने में सक्षम होने के लिए आभारी हूं।’

लेब्रिक के इस्तीफे पर प्रतिक्रिया देते हुए मस्क ने सोशल मीडिया पर लिखा कि वित्तीय विभाग के अधिकारियों ने कभी भी किसी भुगतान को मंजूरी देने से इनकार नहीं किया है, फिर चाहे ये धोखाधड़ी या आतंकवाद समूहों के लिए ही क्यों न हो।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com