आज के समय में लड़कियों के साथ अपराध अधिक हो रहे हैं. ऐसे में हाल ही में एअर इंडिया के एक सीनियर पायलट द्वारा एयर होस्टेस से अभद्रता की गई है. जी हाँ, इस मामले में पायलट ने एयरहोस्टेस से पूछा था कि, ”तुम्हारा पति तो दूर रहता है। तुम सेक्स कैसे करती हो? क्या तुम मास्टरबेट (हस्तमैथुन) करती हो?” वहीं इस सवाल के बाद एयरहोस्टेस ने पायलट के ऊपर यौन शोषण का आरोप लगाते हुए एअर इंडिया में वरिष्ठ अधिकारियों से शिकायत दायर कर दी है. मिली खबर के मुताबिक पायलट के खिलाफ केस भी दायर हो चुका है और इस मामले को गंभीरता से लेते हुए एअरइंडिया ने पायलट को सस्पेंड कर दिया गया है. इस मामले में एक न्यूज एजेंसी के मुताबिक एअर इंडिया के वरिष्ठ अधिकारियों के हवाले से बताया है कि, ”आरोपी पायलट सचिन गुप्ता को वापस नौकरी पर बुला लिया गया है।”
इस मामले में पायलट सचिन गुप्ता के खिलाफ विभागीय कमेटी द्वार जांच की गई थी, जिसमें उन्हें एयरहोस्टेस के साथ यौन शोषण और अभद्र व्यवहार का दोषी पाया गया था। वहीं इसके बाद उन्हें ‘मेजर पेनाल्टी’ की सजा देकर सस्पेंड कर दिया गया था. इस मामले में एक वरिष्ठ अधिकारी ने नाम ना प्रकाशित करने की शर्त पर एक न्यूज एजेंसी को बताया कि, ”पायलट सचिन गुप्ता को वापस इंस्ट्रक्टर के पद पर बहाल कर दिया गया है।”
वहीं विभागीय जांच के दौरान पायलट सचिन गुप्ता के ऊपर रोक लगी थी कि वह तब तक एअर इंडिया के किसी भी दफ्तर में नहीं आ सकते जब तक जांच पूरी नहीं हो जाती। वहीं सचिन गुप्ता ने महिला एयरहोस्टेस से 5 मई 2019 को अभद्रता की थी और पायलट ने एयरहोस्टेस से पूछा था, ”तुम सेक्स कैसे करती हो? क्या तुम मास्टरबेट (हस्तमैथुन) करती हो?” इसके बाद उसने थाने में भी रिपोर्ट दर्ज करवाई थी और कार्रवाई की गई थी।