
चार्जशीट में कार्ति चिदंबरम के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत आपराधिक साजिश रचने का आरोप लगाया गया है. इस चार्जशीट में कई बार पी चिदंबरम का भी जिक्र किया गया है.
चार्जशीट के मुताबिक इस मामले में ईडी ने कुल 1 करोड़ 16 लाख 9380 रुपये जब्त किए हैं. जिसमें 26 लाख 444 रुपये फिक्स्ड डिपोजिट के रूप में है. जबकि कार्ति चिदंबरम का एक अकाउंट सील किया है जिसमें 90 लाख रुपये है. इसके अलावा कार्ति के एक और अकाउंट को ईडी से अपने कब्जे में ले लिया है जिसमें 8,936 रुपये जमा है.
इससे पहले मंगलवार एयरसेल-मैक्सिस डील से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले ईडी ने पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम से दूसरी बार करीब 6 घंटे तक पूछताछ की. हालांकि, चिदंबरम ने एक बार फिर कहा है कि उन्होंने कोई अपराध नहीं किया है. जांच अधिकारियों ने बताया कि वरिष्ठ कांग्रेस नेता चिदंबरम सुबह करीब 11 बजे निदेशालय के मुख्यालय पहुंचे और वह यहां से पांच बजे के बाद वापस निकले.
गौरतलब है कि चिदंबरम के पुत्र कार्ति से भी प्रवर्तन निदेशालय इस मामले में दो बार पूछताछ कर चुका है. चिदंबरम ने यह भी कहा था कि बिना प्राथमिकी दर्ज किए ही उनके खिलाफ जांच जारी कर दी गई है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal