रिलायंस जियो को टक्कर देने के लिए भारती एयरटेल ने एक नया 449 रुपये का प्रीपेड प्लान पेश किया है। इस प्लान के तहत यूजर्स को 140 जीबी तक डाटा दिया जाएगा। वहीं, जियो की बात करें तो कंपनी 449 रुपये के प्लान के तहत 136 जीबी डाटा उपलब्ध करा रही है। जानें एयरटेल की प्लान डिटेल्स:
इस प्लान के तहत यूजर्स को 70 दिनों के लिए 2 जीबी डाटा प्रतिदिन दिया जाएगा। यानी पूरी वैधता के दौरान यूजर्स को 140 जीबी डाटा मिलेगा। इसके अलावा लोकल और एसटीडी कॉल्स भी फ्री दी जा रही हैं। साथ ही रोमिंग कॉल्स भी उपलब्ध कराई जा रही हैं। यूजर्स को 100 एसएमएस प्रतिदिन मिलेंगे।
एयरटेल ने इससे पहले भी 2 जीबी डाटा प्रतिदिन वाला प्लान पेश किया था। इस प्लान की कीमत 249 रुपये है। इसी के साथ अनलिमिटेड एसटीडी और लोकल कॉल्स मिल रही हैं। इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की है। कुल मिलाकर, एयरटेल 56GB 3G/4G डाटा दे रहा है। इस प्लान में यूजर्स को 100 एसएमएस प्रति दिन दिए जा रहे हैं।
जियो के 449 रुपये के प्लान की डिटेल्स:
इस प्लान के तहत यूजर्स को 1.5 जीबी डाटा प्रतिदिन दिया जा रहा है। इस प्लान की वैधात 91 दिनों की है। पूरी वैधता के दौरान यूजर्स को 136 जीबी डाटा दिया जाएगा। साथ ही अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी कॉल्स भी दी जा रही हैं। 100 एसएमएस प्रतिदिन फ्री दिए जाएंगे। वहीं, जियो एप्स का सब्सक्रिप्शन भी दिया जाएगा।