फॉक्सवैगन ग्रुप की ऑडी डिविजन के सीईओ रुपर्ट स्टैडलर को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया गया है। यह गिरफ्तारी एमिशन स्कैंडल में हुई है। अभियोजकों ने बताया कि वो जांच में बाधा डाल सकते हैं इसलिए उन्हें गिरफ्तार किया गया है। रुपर्ट को उनके घर से गिरफ्तार किया गया। रुपर्ट की गिरफ्तारी ऐसे समय में हुई है जब फॉक्सवैगन ग्रुप सीईओ हर्बट डीएस ग्रुप में नया नेतृत्व लाना चाहते हैं ताकि कंपनी इलेक्ट्रिक व्हीकल की तरफ तेजी से शिफ्ट कर सकें।
अभियोजको ने अपने बयान में कहा कि डीजल मामले और ऑडी इंजन की जांच के सिलसिले में रुपर्ट स्टैडलर के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है। इसके बाद कोर्ट ने उन्हें हिरासत में रखने के आदेश दिए हैं ताकि वो जांच में बाधा ना डाल सकें। ऑडी और फॉक्सवैगन ने रुपर्ट स्टैडलर की गिरफ्तारी की खबरों की पुष्टि की है।
फॉक्सवैगन ने सितंबर 2015 में यह माना था कि उसने अमेरिका के एमिशन टेस्ट को चकमा देने के लिए गैर-कानूनी सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल किया था।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal