पाकिस्तान की बिल्कुल कमजोर हो चुकी अर्थव्यवस्था को एशियाई विकास बैंक (एडीबी) की ओर से काफी बड़ी राहत मिली है। समाचार एजेंसी पीटीआइ की एक रिपोर्ट के मुताबिक भारी नकदी संकट से जूझ रहे पाकिस्तान को एडीबी की ओर से शुक्रवार को 1.3 अरब डॉलर का लोन मिला। इससे जबरदस्त सुस्ती का सामना कर रही पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था को बहुत अधिक रिलीफ मिलने की उम्मीद है।
उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान की आर्थिक वृद्धि की रफ्तार पिछले कुछ वर्षों में बिल्कुल रूक सी गई है और वह विदेशी मुद्रा भंडार की कमी से भी जूझ रहा है।
ऐसे में उसे जरूरी खर्चे निकालने के लिए विभिन्न प्लेटफॉर्म से लोन लेना पड़ रहा है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान 2018 में सत्ता संभालने के साथ चीन और सऊदी अरब जैसे करीबी सहयोगियों से रियायती दरों पर लोन देने का आग्रह कर रहे हैं ताकि उसे अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (आईएमएफ) से ज्यादा बड़ा बेलआउट पैकेज लेने की जरूरत नहीं पड़े।