शायद किसी देश का कानून इतना सख्त हो जितनी सख्त सजा इस आदमी ने अपने बच्चे को दी कहते है माँ जन्म देती है तो पिता पालता है , माँ और बाप दोनों का ही प्यार बच्चे के लिए बराबर होता है, मगर कुछ जगहो पर इस बात को शायद झूठा साबित करने का प्रयास किया गया , अब तक आपने ऐसे कई वीडियोज देखे होंगे जिसमे घर की नौकरानी ने मासूम पर अत्याचार किया शायद आप ने ये भी सूना होगा की एक औरत ने अपनी सास को मारने का प्रयास किया शायद ये भी सूना होगा की नन्हे मासूम को मारने का प्रयास किया , लेकिन जो आज हम बताने जा रहे है ये आपने कभी नहीं सूना होगा क्युकी किसी देश का कानून शायद ऐसा नहीं करता होगा, जैसा इस बाप ने अपने बच्चे के साथ किया आइये जानते है इस घटना के बारे में |
बच्चा देख रहा था पोर्न फिल्म
दरअसल हैदराबाद में एक शर्मनाक दिल दहला देने वाली घटना सामने आयी जहा एक बाप ने अपने बच्चे की गलती पर ऐसी सजा दी शायद जिंदगी भर या मरने तक वो बच्चा इस बात को याद रखेगा की उसने क्या गलती की थी आप भी जब इस सजा के बारे में सुनेंगे तो शायद परेशान हो जाए या विचलित हो जाए आइये बताते है इस मामले के बारे में |
पिता ने दी थी चेतावनी
हैदराबाद की इस घटना ने सबको हिला कर रख दिया हुआ कुछ यु की बच्चा घर में पोर्न फिल्म देखने की लत लगा चुका था जिसको लेकर उसके पिता ने उसको कई बार मना किया की पोर्न फिल्म देखना गलत बात है वो ऐसी फिल्मे ना देखा करे , बावजूद लड़के ने पिता की नहीं सुनी
छुपछुप कर देखता था पोर्न फिल्म
दरअसल ये बच्चा इन अश्लील फिल्मो को तब देखता था जब उसका पिता घर से बहार चला जाता था , पिता एक कसाई था जिसके चार बच्चे थी , पोर्न फिल्म देखने को लेकर पिता ने कई बार अपने दूसरे नंबर के बच्चे को चेतावनी दी की वो पोर्न फिल्मो को ना देखा करे मगर पिता के डाटने से वो डरा , और छुपछुप कर पोर्न फिल्म देखने लगा|
बच्चे का काटा बाया हाथ
रअसल पिता अपने बच्चे को कई बार पोर्न फिल्म ना देखने के लिए मना कर चूका था मगर बच्चा बार बार छुपछुप कर पोर्न फिल्म देखता था जिस वजह से बाप ने अपने बच्चे का बाया हाथ काट दिया जिस से वो फोन को पकड़ ही ना सके|
पुलिस ने बाप को किया गिरफ्तार
इस मामले की भनक जैसे ही पुलिस के पास पहुंची उसने तुरंत ही बच्चे को मेडिकल के लिए अस्पताल भेज दिया और बाप को गिरफ्तार किया गया पुलिस के मुताबिक़ बच्चे का हाथ कलाई से थोड़ा ऊपर से कटा है इसलिए हाथ का वापिस सही हो पाना थोड़ा मुश्किल है इसलिए बच्चे को हाई सेफ्टी जोन में रखा गया है |