एक दिन में सामने आए 54 हजार से अधिक मामले, वायरस से ठीक होने वालों की संख्या 67 लाख के पार

एक दिन में सामने आए 54 हजार से अधिक मामले, वायरस से ठीक होने वालों की संख्या 67 लाख के पार

भारत में कोरोना वायरस के दैनिक मामलों के बढ़ने और घटने का सिलसिला जारी है। मंगलवार को तीन महीने में पहली बार 47 हजार से कम दैनिक मामलों के बाद आज यानी कि बुधवार को कोरोना के 54 हजार से अधिक मामले रिपोर्ट किए गए हैं। इसके अलावा देश में कोविड-19 के दैनिक मृतकों की संख्या में भी वृद्धि हुई है। वहीं, देश में संक्रमितों की संख्या 76 लाख को पार कर गई है। इसके अलावा, कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 67 लाख से अधिक हो गई है। 

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 54,044 नए मामले रिपोर्ट किए गए हैं। वहीं, इस दौरान 717 लोगों ने वायरस के चलते अपनी जान गंवाई है। देश में कोविड-19 के कुल संक्रमितों की संख्या 76,51,108 हो गई है। 

आंकड़ों के अनुसार, देश में अब तक 67,95,103 मरीजों ने इस बीमारी को मात दी है। पिछले 24 घंटे में कुल 61,775 मरीज इस बीमारी से ठीक हुए हैं और इलाज के बाद अस्पताल से घर लौटे हैं। देश में सक्रिय मामलों की संख्या लगातार आठ लाख से नीचे बनी हुई है। 

वर्तमान में देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 7,40,090 है, जिसमें पिछले 24 घंटे में 8,448 मरीजों की कमी हुई है। सक्रिय मामलों और ठीक हुए मरीजों की संख्या के अंतर में वृद्धि हो रही है। वहीं, इस खतरनाक वायरस के चलते अब तक देश में कुल 1,15,914 लोगों की मौत हुई है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com