बाल संप्रेषण गृह में मंगलवार को दो नाबालिगों के बीच हुए विवाद के बाद एक की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया है। विवाद की शुरुआत गाली देने की बात से शुरू हुई जाे देखते ही देखते लात-घूंसों तक पहुंच गई। सीने पर प्रहार से 17 वर्षीय नाबालिग ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। जबकि दूसरे आरोपी को घायल अवस्था में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
इस तरह हुआ हादसा
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना खंडवा के रतागढ़ स्थित बाल संप्रेक्षण गृह की है। यहां चोरी के आरोप में बंद दो नाबलिग के बीच गाली देने की बात पर विवाद हो गया। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ा कि दोनों ने एक-दूसरे पर लात-घूंसे बरसाने शुरू कर दिए। मारपीट में हरदा निवासी नाबालिग के सीने पर वार होने से वह अचेत होकर जमीन पर गिर पड़ा और मौके पर ही उसने दम तोड़ दिया।
बड़ाई गई जेल की सुरक्षा
बताया जा रहा है वारदात के दौरान बैरक में 20 से ज्यादा विचाराधीन नाबालिग कैदी मौजूद थे, लेकिन किसी ने भी उन्हें अलग करने की हिम्मत नहीं जुटा पाई। हादसे की जानकारी मिलते ही कलेक्टर विशेष गढ़पाले और एसपी जिला अस्पताल में पहुंचे और घायल नाबालिग से जानकारी ली। वारदात के बाद बाल संप्रेषण गृह और जिला अस्पताल में सुरक्षा बढ़ा दी गई है।