patna : Bihar के Bhagalpur के पीरपैंती में एक और फोन पर तलाक देकर महिला को छोड़ने का मामला सामने आया है। यहां अपने पति के फोन इंतजार बैठी महिला के पास जब फोन आया तो वह सन्न रह गई।
अभी-अभी: भाजपा के इस बड़े नेता की हार्ट अटैक से हुई मौत, देश में चारो तरफ़ मचा हड़कंम

बड़ी ख़बर: योगी आदित्यनाथ ज्यादा दिन तक नहीं रह पाएंगे सीएम, हो सकती है मौत की सजा
शनिवार को फोन पर तीन बार तलाक उसके पति ने उसे खुद चले जाने को कहा। जिले के कुजबन्ना गांव में अपने मायके में रह रही पत्नी रूखसार को उसका पति मोहम्मद शाह आलम ने फोन पर तलाक दे दिया। पीड़िता का पति गुजरात में काम करता है और उसने वहीं से फोन पर तलाक दे दिया।
.jpg)
इस घटना के बाद पत्नी रूखसार की हालत खराब है। यह घटना 27 मार्च की है। इसका खुलासा तब हुआ जब हरिणकोल ग्राम कचहरी के सरपंच वरूण गोस्वामी और पूर्व मुखिया अनिल सिंह पीड़िता के घर पहुंचे।
.jpg)
इस घटना के बाद पत्नी रुखसार का कहना है कि हमारे धर्म में तीन बार तलाक बोलने के बाद तलाक हो जाता हैं। मैं ऐसे कानून का विरोध करती हूं।
महिलाओं की जिंदगीं तबाह हो रही है। मोदी सरकार ऐसे कानून को जल्द खत्म करें। मैं तलाक लेना नहीं चाहती हूं। साल 2010 में रुखसार की शादी इशीपुर थाना क्षेत्र के वनसप्ती गांव के मोहम्मद शाह आलम से हुई थी। रुखसार को 4 साल का एक बेटा है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal