सोशल मीडिया पर रोज हजारों के आंकड़े में वीडियो वायरल हो रहे है. लेकिन उनमें कुछ ऐसे होते हैं जो दिल को छू लेते हैं. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है. इस वीडियो से लोगों के बीच बहुत बड़ी सिख देखने को मिली. लोगों को एकता का संदेश मिलता है. वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक सड़क पर एक्सीडेंट (Accident) हो जाता है. जिसके उपरांत वहां जो होता है वह दिल को छू लेने वाला और बहुत सराहनीय है. वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक गाड़ी पर एक व्यक्ति सेब से भरी टोकरी लेकर जा रहा था. तभी अचानक उसका एक्सीडेंट हो गया है. इसके उपरांत सेब की टोकरी जमीन पर गिर जाती है और सारे सेब सड़क पर बिखर जाते हैं. जिसके उपरांत वहां देखने को मिलता है एकता का संदेश.
पहले सड़क पर गिरे सेब को बटोरने के लिए सबसे पूर्व एक व्यक्ति आता है. वह सेब को उठाना शुरू किया. जिसके उपरांत दूसरा, तीसरा, चौथा, पांचवा और लोगों का सहायता करना निरंतर जारी रहा है. लोग अपनी गाड़ी रोक रोककर सहायता करते नज़र आ रहे है. धीरे-धीरे करके सारे लोगों की एकता काम आती है और सारे सेब अपनी सही स्थान पर पहुंच जाते हैं.
इस दिल छू देने वाले वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्विटर पर IAS अधिकारी अवनीश शरण ने साझा किया है. वीडियो के साथ उन्होंने बड़ा प्यारा कैप्शन में लिखा, ‘हर किसी की सहायता नहीं कर सकते, लेकिन हर कोई किसी की सहायता कर सकता है’.
बता दें कि इस बहुत प्यारे वीडियो को 50 हजार से अधिक व्यूज़ मिल गए है. तकरीबन 5 हजार लोग इस वीडियो को लाइक भी किए जा चुके है. लोग इस वीडियो पर जमकर कमेंट भी करने में लगे हुए है. कुछ लोगों ने मदाकिया अंदाज में लिखा, ‘इंडिया रहता तो समान उठा के ले जाते लोग’. एक दूसरे ने लिखा, ‘हमारे यहां गिरा तो वो आम जनता का हो जाता है’.