एयर इंडिया एक्सप्रेस के एक प्रवक्ता ने बताया कि दिल्ली से आने वाली हमारी एक उड़ान के चालक दल ने एक छोटी सी तकनीकी समस्या के बाद सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए उड़ान रद्द करने का फैसला किया।
लगभग 160 यात्रियों को लेकर मुंबई जा रहे एयर इंडिया एक्सप्रेस के एक विमान ने बुधवार शाम दिल्ली हवाई अड्डे पर तकनीकी खराबी के कारण उड़ान रद्द कर दी। एक सूत्र ने यह जानकारी दी।
एयर इंडिया एक्सप्रेस के एक प्रवक्ता ने बताया कि दिल्ली से आने वाली हमारी एक उड़ान के चालक दल ने एक छोटी सी तकनीकी समस्या के बाद सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए उड़ान रद्द करने का फैसला किया।
सूत्र ने बताया कि पायलट ने उड़ान रद्द करने का फैसला इसलिए किया क्योंकि कॉकपिट में गति पैरामीटर प्रदर्शित करने वाली स्क्रीन में कोई गड़बड़ी थी। प्रवक्ता ने बताया कि यात्रियों को विमान से उतारकर एक वैकल्पिक विमान में बिठाया गया, जो मुंबई के लिए रवाना हो गया है।
प्रवक्ता ने एक बयान में कहा कि हमें असुविधा के लिए खेद है और हम दोहराते हैं कि हमारे सभी परिचालनों में सुरक्षा सर्वोपरि है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal