मुंबई। बॉम्बे मैनेजमेंट एसोसिएशन ने बुधवार को राज्यसभा सांसद डॉ. सुभाष चंद्रा को ‘एंटरप्रेन्योर ऑफ द डिकेड’ पुरस्कार से सम्मानित किया. डॉ. चंद्रा यूपी इन्वेस्टर्स समिट में हिस्सा लेने के लिए उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में हैं, इसलिए उनकी तरफ से ज़ी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइज़ेज लिमिटेड (ZEEL) के एमडी और सीईओ पुनीत गोयनका ने ये सम्मान प्राप्त किया. डॉ.चंद्रा से पहले पांच शख्सियतों को ये सम्मान मिल चुका है. इनके नाम हैं मुकेश अंबानी, रतन टाटा, कुमार मंगलम बिड़ला, अनिल अग्रवाल और उदय कोटक.
इस मौके पर लार्सन एंड टुब्रो के ग्रुप चेयरमैन एएम नाइक को लाइफ टाइम अचीवमेंट पुरस्कार, टाइटन कंपनी के एमडी और सीईओ भास्कर भट्ट को ‘मैनेजमेंट मैन ऑफ द ईयर’ पुरस्कार और परसिस्टेंट सिस्टम लिमिटेड के फाउंडर चेयरमैन और एमडी डॉ.आनंद देशपांडे को ‘एंटरप्रेन्योर ऑफ द ईयर’ पुरस्कार से नवाजा गया. इलाहाबाद बैंक की एमडी और सीईओ ऊषा अनंतसुब्रम्णयम को ‘मैनेजमेंट वुमेन अचीवर ऑफ द ईयर’ का सम्मान दिया गया. सेडेमैक मेक्ट्रोनिक्स के फाउंडर चेयरमैन शशिकांत सूर्यनारायणन को स्टार्टअप मैन ऑफ द ईयर का पुरस्कार दिया गया. छत्रपति शिवाजी महाराज वास्तु संग्रहालय के महानिदेशक व सचिव सब्यसाची मुखर्जी को ज्यूरी स्पेशल मेंशन ऑफ द ईयर के पुरस्कार से सम्मानित किया गया.
बीएमए की ओर से 7 श्रेणियों में पुरस्कार दिए गए. इनमें ‘एंटरप्रेन्योर ऑफ द डिकेड’ के अलावा ‘एंटरप्रेन्योर ऑफ द ईयर’, मैनेजमेंट वुमेन अचीवर ऑफ द ईयर, मैनेजमैंट मैन ऑफ द ईयर, लाइफ टाइम अचीवर अवॉर्ड, स्टार्टअप मैन ऑफ द ईयर और ज्यूरी स्पेशल मेंशन ऑफ द ईयर पुरस्कार शामिल रहे. इन अवॉर्ड्स का चयन स्वतंत्र और निष्पक्ष बाह्य और आंतरिक ज्यूरी द्वारा किया गया.
बाह्य ज्यूरी के सदस्यों में विभिन्न क्षेत्रों से जुड़ी शख्सियतें शामिल थीं. इनमें टीसीएस के पूर्व वाइस प्रेसिडेंट एस रामदोरई, हरिभक्ति ग्रुप के चेयरमैन शैलेश हरिभक्ति, डेलोटी हस्किंस एंड सेल्स एलएलपी के चेयरमैन पीआर रमेश शामिल थे. ज्यूरी ने विजेताओं का फैसला करने से पहले विभिन्न कंपनियों के लाभ-हानि, बैलेंस शीट, प्रशासन, समाज और पर्यावरण के प्रति उनके योगदान का विशेष रूप से अध्ययन किया. बैंक ऑफ बड़ौदा के चेयरमैन रवि वेंकटेशन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे.