गुरुवार को फिल्म जगत के महान कलाकार ऋषि कपूर का निधन हो गया. ऋषि कपूर के यूं चले जाने से बी-टाउन में शोक की लहर दौड़ पड़ी है. कपूर खानदान से एक और दिग्गज एक्टर को दुनिया ने खो दिया है.

गुरुवार को ही 25 लोगों की मौजूदगी में ऋषि कपूर को अंतिम विदाई दी गई. लॉकडाउन की वजह से एक्टर के अंतिम संस्कार में उनकी बेटी रिद्धिमा कपूर नहीं पहुंच पाई थीं.हालांकि रिद्धिमा को दिल्ली पुलिस ने मुंबई जाने की परमिशन दे दी थी. लेकिन दिल्ली से मुंबई पहुंचने में लगने वाले समय की वजह से रिद्धिमा पिता को आखिरी बार नहीं देख पाईं. अब वे जल्द ही मुंबई पहुंचने वाली हैं. इसकी जानकारी रिद्धिमा कपूर ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर दी है.
रिद्धिमा ने एक पोस्ट में लिखा-रिद्धिमा मुबई जाते हुए पूरे रास्ते पिता ऋषि कपूर को याद करती दिखां. वे बार बार अपनी पोस्ट में यही लिख रही थीं कि पापा मैं आपको बहुत याद कर रही हूं. आप फिर वापस आ जाओ ना.
रिद्धिमा के इन पोस्ट में उनके पिता को फिर से पाने की बेकरारी साफ झलकती है. रिद्धिमा काफी अपसेट हैं. रिद्धिमा कपूर अपने पापा के काफी करीब थीं.
क्योंकि रिद्धिमा कपूर मुंबई में नहीं थीं इसलिए उन्हें फेस टाइम के जरिए पिता के अंतिम दर्शन कराए गए. ऋषि के अंतिम संस्कार की कई सारी फोटोज सामने आई हैं जिनमें कभी आलिया तो कभी रीमा जैन फेस टाइम के जरिए रिद्धिमा को ऋषि के अंतिम दर्शन करा रही हैं.
पिता के निधन के बाद रिद्धिमा ने अपनी और ऋषि कपूर की फोटो शेयर करते हुए लिखा- पापा मैं आपसे हमेशा प्यार करूंगी. भगवान आपकी आत्मा को शांति दे मेरे ताकतवर योद्धा. मैं आपको हर दिन याद करूंगी.
”मैं रोज आपकी फेस टाइम कॉल्स को मिस करूंगी. हम फिर दोबारा मिलेंगे पापा. आई लव यू. आपकी मुश्क.”
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal