यूपी: उरई में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को जनपदवासियों को 1824.12 करोड़ रुपये की 305 परियोजनाओं की सौगात देंगे। इंदिरा स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम स्थल से 140 परियोजनाओं का लोकार्पण और 165 का शिलान्यास करेंगे। इसके बाद लोगों को संबोधित करेंगे। जिले को कई सड़कें, बिजली उपकेंद्र, पीएचसी, कॉलेज व अभिलेखागार मिलेंगे। सीएम योगी दोपहर 2:10 बजे हेलीकाॅप्टर से पुलिस लाइन पहुंचेंगे। यहां से वह कार्यक्रम स्थल इंदिरा स्टेडियम जाएंगे। इंदिरा स्टेडियम में चार गेट बनाए गए हैं।
मुख्य गेट को वीआईपी बनाया गया है। इसी गेट से सीएम कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेंगे। यहां पर कार्यकर्ताओं से मुलाकात करने के बाद विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों व कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। सीएम एक घंटे दस मिनट तक जनपद में रहेंगे। सीएम के कार्यक्रम के लिए पुलिस लाइन से लेकर इंदिरा स्टेडियम तक सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त कर दी गई हैं। पुलिस लाइन के हेलीपेड को दुरुस्त किया गया है। पेंटिंग व होर्डिंग लगाईं गईं। पुलिस लाइन से लेकर इंदिरा स्टेडियम तक सड़क को चमकाया गया है। सभी अतिक्रमण को हटा दिया गया है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal