उन्नाव। उन्नाव में बुधवार सुबह छोटा चौराह स्थित फर्नीचर की एक दुकान के प्रथम तल में भीषण आग लग गई। माना जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से यह आग लगी। घटना की जानकारी मिलते ही अग्निशमन गाड़ियों को मौके पर रवाना किया गया। अग्निशमन गाड़ियां कई घंटों की मशक्कत के बाद आग को बुझाने में सफल हुईं।
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि उन्होंने सुबह के समय दुकान के प्रथम तल से धुआं निकलता देखा और देखते ही वहां से आग की लपटें निकलने लगीं। इसके बाद उन्होंने तुरंत दुकान के मालिक, पुलिस और अग्निशमन विभाग को इस बारे में सूचित किया। फिलहाल किसी तरह के जानमाल के नुकसान होने की खबर नहीं है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal