उद्धव ठाकरे ने CM बनने के लिए अपनी विचारधारा से समझौता किया: नितिन गडकरी

महाराष्ट्र में शिवसेना-कांग्रेस-एनसीपी की सरकार बनने के बाद केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने उद्धव ठाकरे पर करारा हमला बोला है. नितिन गडकरी ने कहा कि उद्धव ठाकरे ने मुख्यमंत्री बनने के लिए अपनी विचारधारा से समझौता किया है. कांग्रेस-एनसपी और शिवसेना गठबंधन पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि तीनों दलों ने सिर्फ और सिर्फ सत्ता के लिए राज्य में गठबंधन कर सरकार बनाई.

नितिन गडकरी ने नागपुर में एक सभा को संबोधित करते हुए कहा, ”शिवसेना अब केवल भगवा रंग में होने का दिखावा करती है. वह हकीकत में कांग्रेस के रंग में पूरी तरह से रंग चुकी है.”

केंद्रीय मंत्री गडकरी ने आगे कहा, ”उद्धव ठाकरे ने मुख्यमंत्री बनने के लिए विचारधारा से समझौता किया है. तीनों दलों ने सिर्फ और सिर्फ सत्ता के लिए राज्य में गठबंधन कर सरकार बनाई.”

बता दें कि विधानसभा चुनाव के बाद राज्य में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी लेकिन पूर्ण बहुमत नहीं मिला. जिसके बाद शिवसेना ने बीजेपी को समर्थन देने के लिए उप-मुख्यमंत्री पद की मांग कर दी. जिसके बाद दोनों दलों के बीच दूरियां बढ़ गई.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com