उत्‍तर कोरिया परमाणु समझौते पर वार्ता शुरू करने लिए तैयार: अमेरिका

अमेरिका और उत्‍तर कोरिया जल्‍द ही परमाणु समझौते पर वार्ता शुरू करेंगे। एक वरिष्‍ठ अमेरिकी अधिकारी के हवाले से कहा गया है कि उत्‍तर कोरिया परमाणु समझौते पर वार्ता शुरू करने लिए तैयार है।

बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग-उन के बीच तीन बैठकों के बावजूद उत्तर कोरिया के परमाणुकरण और रियायतों के दायरे को लेकर मतभेदों के कारण दोनों पक्षों के बीच एक साल से अधिक समय तक के लिए परमाणुकरण की वार्ता रुक गई है।

सियोल स्थित योनहैप न्यूज एजेंसी की एक रिपोर्ट के हवाले से यह कहा गया है कि अंतरराष्‍ट्रीय सुरक्षा और अप्रसार के सहायक राज्‍य सचिव क्रिस्‍टोफर फोर्ड ने गुरुवार को एक प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि परमाणु अप्रसार संधि की 50वीं वर्षगांठ के अवसर पर यह नई पहल की गई है। फोर्ड ने कहा कि यह सच है कि हम उत्‍त्‍र कोरिया के साथ कार्य-स्‍तरीय चर्चा की शुरुआत के लिए तैयार है।

उन्‍होंने कहा कि हम उम्‍मीद करते हैं कि इस वार्ता में हम सिंगापुर में की गई प्रतिबद्धताओं को लागू करने और आगे बढ़ाने में सफल होंगे। उन्होंने कहा कि हम इस वार्ता के लिए तैयार हैं और जल्द ही इस पर आगे बढ़ेंगे।

फोर्ड ने कहा कि मैं आपको आश्वासन दे सकता हूं कि जितनी जल्दी हो सके सिंगापुर में उन प्रतिबद्धताओं को जमीन पर एक वास्तविकता में बनाने की कोशिश के लिए तैयार हैं।

योनहैप न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट में कहा गया है कि दोनों पक्ष द्विपक्षीय संबंधों को सुधारने और प्रायद्वीप पर स्थायी शांति व्यवस्था बनाने के लिए मिलकर काम करने पर सहमत हुए हैं।

जून, 2018 में सिंगापुर में ट्रंप और किम के पहले शिखर सम्मेलन ने अमेरिकी सुरक्षा गारंटियों के बदले में कोरियाई प्रायद्वीप के पूर्ण शांति की दिशा में काम करने के लिए एक समझौता किया था।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com