प्रदेश में नए उद्योगों को जमीन मुहैया कराने के लिए नए औद्योगिक क्षेत्र तलाशे जाएंगे। इसके लिए मैदानी क्षेत्रों के साथ ही पर्वतीय क्षेत्रों में भी जमीन तलाशी जाएगी। इसके लिए पांच सेवानिवृत लेखपालों की नियुक्ति की जाएगी।
सिडकुल की बोर्ड बैठक में इस पर मुहर लगी है। बैठक में सरेंडर पालिसी को मंजूरी दी गई। जिसके तहत अभी निष्क्रिय फैक्ट्रियों की जमीन वापस लेने और सिडकुल को भूमि वापस देने के इच्छुक उद्योगपतियों से भूमि वापस ली जाएगी।
गुरूवार को सचिवालय में मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह की अध्यक्षता में सिडकुल की बोर्ड बैठक हुई है। बैठक में प्रदेश में उद्योगों के लिए नए औद्योगिक क्षेत्र तलाशने का निर्णय लिया गया। प्रदेश सरकार लगातार निवेशकों को आकर्षित कर रही है।
इसके लिए मैदानी जिलों के साथ ही पर्वतीय जिलों में भी औद्योगिक क्षेत्र बनाए जाने हैं ताकि निवेशकों को बताया जा सके कि वे कहां उद्योग स्थापित कर सकते हैं। इसके लिए भूमि चिह्नीत करने के लिए पांच सेवानिवृत लेखपालों को भी रखने का निर्णय लिया गया। बैठक में सरेंडर पॉलिसी को भी मंजूरी दी गई।