राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल ने अयोध्या में राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद विवाद पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिए गए ऐतिहासिक फैसले के बाद राज्य में शांति और सद्भाव बनाए रखने के लिए उत्तर प्रदेश प्रशासन की प्रशंसा की है।

मुख्य सचिव, आईएएस राजेन्द्र कुमार तिवारी को लिखे गए पत्र में डोभाल ने कहा कि अयोध्या के फैसले के बाद, उत्तर प्रदेश में स्थिति को संभालने के आपके सराहनीय प्रयासों के लिए मैं आपकी सराहना करता हूं। डोभाल ने पत्र में कहा कि मैं राज्य और केंद्र सरकार के सभी अंगों के साथ तालमेल बनाए रखने और शांति और सांप्रदायिक सद्भाव बनाए रखने के लिए पुलिस के साथ समन्वय बनाए रखने में आपकी महत्वपूर्ण भूमिका की सराहना करता हूं।
पत्र में कहा गया है कि सरकार की सभी एजेंसियों और अंगों के संचयी प्रयासों से राज्य में घटना-मुक्त और सौहार्दपूर्ण वातावरण बना रहा।
गौरतलब हो कि पिछले महीने, सुप्रीम कोर्ट की पांच-न्यायाधीशों की एक पीठ ने सर्वसम्मति से कहा कि 2.7 एकड़ में फैली पूरी विवादित भूमि को सरकार द्वारा गठित एक ट्रस्ट को सौंप दिया जाएगा, जो स्थल पर राम मंदिर के निर्माण की निगरानी करेगा।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal