हल्द्वानी (नैनीताल): नैनीताल रोड से लगे आर्मी परिसर के एअर फोर्स एरिया में गुरुवार की सुबह तेंदुआ घुसने से दहशत फैल गई। समीप में केंद्रीय विद्यालय और एमईएस कॉलोनी होने से अफरातफरी मच गई। जवानों को अलर्ट करने के साथ ही वन विभाग को सूचित किया गया।
बताते हैं कि आज सुबह करीब 9.30 बजे एअर फोर्स के जवानों ने तेंदुए को एक कुत्ते के पीछे भागते हुए देखा। स्कूल समय में तेंदुआ दिखने से बच्चों और आसपास रहने वाले लोग डर गए।
वन विभाग को सूचना मिली तो डीएफओ चंद्रशेखर सनवाल टीम के साथ मौके पर पहुंचे। तब तक तेंदुआ फैंसिंग के बीच बने गेप में घुस गया। वन विभाग ने फेंसिंग के कोने में पिजरा लगाया। और किसी तरह उसे पिजरे तक लाने की कोशिश की गई।
करीब 1.30 बजे तेंदुआ पिजड़े में कैद हो गया। उसके कैद होते ही मिलिट्री परिसर में रहने वालों की भीड़ देखने के लिए जुट गई। वन विभाग की टीम उसे रानीबाग स्थित रेस्क्यू सेंटर ले गई है। लोगों पर हमला करने की कोशिश में तेंदुआ जख्मी भी हुआ है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal