रुद्रपुर: तीनपानी के पास दो ढाबे और एक स्क्रैप की दुकान में आग से लाखों का माल जलकर राख हो गया। साथ ही सक्रैप व्यवसायी की कार और डेढ़ लाख रूपये भी जल गए। मौके पर पहुंची दमकल के तीन वाहनों ने दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
पुलिस के मुताबिक तीनपानी मेडीसिटी अस्पताल के पास कुछ ढाबे और सक्रैप की दुकान हैं। आधी रात के बाद करीब 2:30 बजे अचानक पहाड़गंज निवासी जुबेर और रमपुरा निवासी रामपाल के ढाबे ने आग पकड़ ली। इससे ढाबे में रखा लाखों का सामान जलकर राख हो गया। इस दौरान जुबेर के ढाबे में रखे दो सिलेंडर भी फट गए।
यही नहीं आग खेड़ा निवासी सलीम पुत्र फैजूल रहमान की स्क्रैप की दुकान तक पहुंच गई। देखते ही देखते आग ने स्क्रैप के गोदाम को भी चपेट में ले लिया। इससे गोदाम में खड़ी कार और करीब डेढ़ लाख की नगदी समेत लाखों का कबाड़ चल गया। यह देख वहां से गुजर रहे लोगों ने दमकल कर्मियों को सूचना दी। मौके पर एफएसओ हरीश गिरी के नेतृत्व में फायर कर्मी पहुंचे और आग पर काबू पाया।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal