हल्द्वानी: बिहारी शब्द से संबोधित करना बेतिया बिहार के ड्राइवरों को इतना नागवार गुजरा कि उन्होंने एक बुजुर्ग लाठी-डंडों से पीटकर जान ले ली। उसके परिजनों को मारपीट कर घायल कर दिया। पुलिस ने इस सिलसिले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। हल्द्वानी में आंवला चौकी गेट के समीप यह वारदात हुई।
गेट के पास रहने वाले ट्रक व डंपर ड्राइवर तीन भाइयों राज नारायण, हरि गिरी व मुखलाल तथा विनोद महतो व जितेंदर महतो ने लाठी डंडों व चाकू से लैस होकर वहीं रहने वाले विरेंद्र सिंह के परिवार पर हमला कर दिया। विरेंद्र सिंह (60) के पेट में चाकू से वार करने के साथ इन सबने मिलकर विरेंद्र की पत्नी विमला देवी और बेटों अमित व देवेंद्र को भी चोटिल कर दिया था।
विरेंद्र ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। विरेंद्र का कसूर केवल इतना था कि उसने चालकों को बिहारी कहा था। बनभूलपुरा थाना पुलिस रविवार शाम पांचों आरोपियों राज नारायण गिरी, हरि गिरी, मुखलाल गिरी विनोद महतो तथा जितेंदर महतो को गिरफ्तार कर लिया। सभी निवासी ग्राम प्रेमनगर, थाना सुभद्रा जिला बेतिया (बिहार) के निवासी हैं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal