उत्तराखंड में शुक्रवार सुबह मौसम ने फिर करवट बदली। कई जगह बादल और कोहरा छाया हुआ है तो कहीं पर धूप खिलने से ठंड से राहत मिली है। गढ़वाल के चमोली, टिहरी, उत्तरकाशी और रुद्रप्रयाग में सुबह से ही मौसम खराब है।

उत्तरकाशी और चमोली में दोपहर बाद बर्फबार भी शुरू हो गई। बदरीनाथ, हेमकुंड साहिब, फूलों की घाटी, गौरसों बुग्याल, औली में बर्फबारी से मौसम सुहावना हो गया। वहीं, बदरीनाथ हाईवे गुरुवार शाम के बाद से अभी तक बंद है।
कोहरा और बादल छाने से ठंड में भी इजाफा हुआ है। वहीं, कुमाऊं में पिथौरागढ़, पंतनगर, रुद्रपुर, सितारगंज, काशीपुर, रामनगर और नैनीताल में हल्की धूप खिली है। राजधानी देहरादून समेत मैदानी इलाकों में भी हल्की धूप होने से राहत है।
उधर, मौसम विभाग ने चमोली, उत्तरकाशी और पिथौरागढ़ में बारिश की भी संभावना जताई है। मौसम केंद्र निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि सुबह के समय कुछ क्षेत्रों में कोहरा छाया रहेगा। पहाड़ में हल्की बारिश से ठंडक बढ़ने की संभावना है।
बदरीनाथ हाईवे पर ऑल वेदर रोड की कटिंग के दौरान गुरुवार शाम को नंदप्रयाग के पास भारी भूस्खलन होने से 50 मीटर हाईवे ध्वस्त हो गया है। साथ ही मलबे से तीन मकान जमींदोज हो गए और तीन वाहन दब गए हैं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal