कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के पति और गांधी परिवार के दामाद रॉबर्ट वाड्रा से ईडी ने बुधवार को पूछताछ की। ये पूछताछ करीब चार घंटे तक चली। उनको ईडी दफ्तर तक छोड़ने खुद प्रियंका गांधी गई थीं। वाड्रा से प्रवर्तन निदेशालय यानि ईडी के अफसरों ने कई सवाल किए। इनमें तीन सवाल ऐसे थे जिनसे वाड्रा चकरा गए। आइए जानें वो सवाल क्या थे और वाड्रा के जवाब क्या रहे।

ईडी का पहला बड़ा सवाल
ईडी अधिकारियों ने मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप झेल रहे गांधी परिवार के दामाद से जो बड़ा सवाल पूछा वो मनोज अरोड़ा, संजय भंडारी, सुमित चड्ढा और सी थम्पी से उनके रिश्ते के बारे में था। इस सवाल पर वाड्रा सकपका गए और बोले कि वो इनमें से वो बस मनोज अरोड़ा का जानते हैं जो उनका कर्मचारी था। हालांकि ईडी ने हथियार कारोबारी संजय भंडारी पर पूछा कि वो नहीं जानते तो उनको ईमेल क्यों किए। इस पर वाड्रा सकपका गए और बोले मुझे याद नहीं है।
ईडी का दूसरा बड़ा प्रश्न
ईडी अफसरों के दूसरे प्रश्न पर भी रॉबर्ट वाड्रा सही जवाब नहीं दे सके। वो सवाल था लंदन में 19 लाख पाउंड की संपत्ति का जो वाड्रा की बताई जा रही है। आरोप है कि हथियार कारोबारी संजय भंडारी ने ये संपत्ति 2010 में उनके नाम कर दी थी। इस संपत्ति पर सवाल पूछे जाने पर भी वाड्रा हड़बड़ा गए। इसके बाद उन्होंने कह दिया कि लंदन में उनकी कोई संपत्ति ही नहीं है।
अफसरों का ये था तीसरा बड़ा सवाल
तीसरा सवाल उनसे बड़ा और महत्वपूर्ण रहा। ईडी ने उनसे उनके बैंक के साल 2010 के बैंक स्टेटमेंट पर सवाल किया। इस पर भी वाड्रा बचाव की मुद्रा में रहे और बोले कि उनके पास 2010 का स्टेटमेंट नहीं है लेकिन वो इसको बाद में दे देंगे। ईडी ने उनसे कुल 36 सवाल पूछे और वो करीब 4 घंटे तक उनसे ये पूरी पूछताछ की गई। अफसरों ने चार चरणों में अपनी पूछताछ को बांट दिया था। वाड्रा अपना चश्मा लाना भूल गए थे। इसलिए वहां पूछताछ में थोड़ा विलंब जरूर हुआ।
 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
 
		
 
 
						
 
						
 
						
 
						
 
						
