स्मार्टफोन निर्माता कंपनी लेनोवो ने अपने मोटोरोला ब्रांड के तहत नया स्मार्टफोन मोटो जी5 प्लस को भारत में लांच कर दिया है. मोटो जी5 प्लस स्मार्टफोन की कीमत की शुरुआत 229 यूरो (करीब 15,300 रुपए) बताई गयी है. वही इस स्मार्टफोन ने बिक्री का एक नया रिकॉर्ड बनाया है, जिसमे फ्लिपकार्ट पर पहले ही दिन प्रत्येक मिनट में 50 स्मार्टफोन्स बेचे हैं. वही मोटो G5 प्लस (3GB/16GB) वेरिएंट पहले कुछ ही मिनटों में आउट ऑफ स्टॉक हो गया. इसके साथ ही एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत 4,000 से ज्यादा पुराने फोन बदले गए. फ्लिपकार्ट के निदेशक (मोबाइल्स) अय्यप्पन आर ने जानकारी देते हुए कहा कि, “मोटो G5 प्लस की एक्सक्लूसिव लांच को शानदार प्रतिक्रिया मिली है.
Apple आईफोन में बंद हो जाएंगे करीब दो लाख ऐपMoto g5 plus स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन में 5.2 इंच की फुल एचडी 1080×1920 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ दी गयी है. वही इसमें 2 गीगाहर्ट्ज़ स्नैपड्रैगन 650 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर, 2 जी.बी व 3 जी.बी रैम वेरिएंट, 32 जी.बी व 64 जी.बी इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन्स दिया गया है.
कहाँ मिल रहा है स्मार्टफोन पर 13,500 रुपए तक की छूट
फोटोग्राफी के लिए इस मोटो जी5 प्लस स्मार्टफोन में 12 मेगापिक्सल का एडवांस्ड रियर कैमरा अपर्चर एफ/1.7 के साथ डुअल ऑटोफोकस, 4के वीडियो रिकॉर्डिंग और डुअल-एलईडी फ्लैश के साथ दिया गया है. व 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा कैमरा दिया गया है. पावर के लिए इसमें 3000 एमएएच की नॉन रिमूवेबल बैटरी टर्बोपावर चार्जिंग को सपोर्ट के साथ दी गयी है. जो 15 मिनट तक चार्ज करने पर 6 घंटों का बैटरी बैकअप देने में सक्षम है.