हांगजू इलाके के मॉल में ट्रेंडिंग श्रिम्प नाम के इस रेस्टोरेंट ने ऑफर दिया है कि यहां आने वाली महिलाओं के ब्रा का साइज जितना बड़ा होगा, उन्हें डिस्काउंट भी उतना ही बड़ा मिलेगा। उन्होंने इस ऑफर को बकायदा विज्ञापन भी छपवाया है। बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक इस विज्ञापन पर लिखा है, ‘पूरा शहर ब्रेस्ट देखना चाहता है। जिस महिला के ब्रा जितने बड़े होंगे, डिस्काउंट भी उतना ही बड़ा मिलेगा।’

लोगों ने जताया विरोध:
हालांकि यह मामला विवादों में भी आ गया है। स्थानीय लोगों ने खुले में लगे रेस्टोरेंट का विज्ञापन देखने के बाद शिकायत की है। इस विज्ञापन की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। शिकायत दर्ज कराने वालों का कहना है कि यह विज्ञापन अश्लील और महिलाओं के खिलाफ है।
अजीब तरकीब:
इस विज्ञापन को एक अगस्त को लगाया गया, लेकिन विरोध के बाद इसे हटा दिया गया है। वहीं, ट्रेंडिंग श्रिम्प रेस्टोरेंट के मैनेजर का कहना है कि यह सिर्फ प्रमोशन की तरकीब थी। इससे ग्राहकों की संख्या में 20 फीसदी की बढ़ोतरी हुई। कुछ ऐसी लड़कियां भी आईं, जिन्हें अपने ब्रा के साइज पर गर्व था। उन्हें डिस्काउंट भी दिया गया।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal