दिल्ली प्रदेश की सत्ता पर काबिज और पिछले लोकसभा चुनाव में चर्चाओं में रही आम आदमी पार्टी ने उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव लड़ने से किनारा कर लिया है। माना जा रहा है कि निकाय चुनाव में निराशाजनक प्रदर्शन, चुनाव के लिहाज से अपेक्षित संगठन नहीं होना इसकी वजह है। चुनाव में भाजपा को टक्कर देने की क्षमता रखने वाले दल को आप समर्थन देने का फैसला कर सकती है। 
दरअसल पार्टी गठन के बाद से चर्चाओं में रही आम आदमी पार्टी ने वर्ष 2014 में नैनीताल लोकसभा सीट पर जनकवि बल्ली सिंह चीमा को प्रत्याशी बनाया था। आचार संहिता उल्लंघन में प्रत्याशी सहित तीन कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी का मुद्दा बेहद चर्चा में रहा था।
उस चुनाव में पार्टी प्रत्याशी ने सपा, भाकपा माले, पीस पार्टी और चैतन्य पार्टी के प्रत्याशियों को पछाड़ते हुए 13,444 वोट के साथ चौथा स्थान हासिल किया था। मतप्रतिशत से उत्साहित पार्टी ने निकाय चुनाव में भी टिकट बांटे, लेकिन परिणाम विपरीत ही रहे। मेयर से लेकर पार्षद प्रत्याशियों को हार का स्वाद चखना पड़ा था।
सूत्रों के मुताबिक पार्टी को भाजपा को टक्कर देने के लिए जिताऊ चेहरा नहीं मिल पा रहा है। निकाय चुनाव में उम्मीद के अनुरूप प्रदर्शन नहीं होने के साथ ही लोकसभा चुनाव की दृष्टि से संगठन मजबूत नहीं है। पार्टी का मानना है कि ऐसी स्थितियों में प्रत्याशी उतारने से भाजपा के खिलाफ वोटों का बिखराव होगा। इससे कहीं न कहीं भाजपा को फायदा मिलेगा, लिहाजा पार्टी हाईकमान का मन है कि भाजपा को हराने वाले को समर्थन दिया जाए। फिलहाल समर्थन देने के बाबत पार्टी अपनी रणनीति का खुलासा करने से बच रही है।
प्रदेश में पार्टी लोकसभा चुनाव नहीं लड़ रही है लेकिन पार्टी की स्थिति मजबूत है। हम चुनाव में भाजपा के खिलाफ वोटों का बिखराव नहीं चाहते हैं। भाजपा के खिलाफ सबसे मजबूत प्रत्याशी अगर पार्टी से समर्थन मांगेगा तो उस पर विचार कर निर्णय लेंगे। इसके लिए संबंधित लोकसभा के कार्यकर्ता और ईकाइयों की राय भी ली जाएगी।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal